डीएसबी परिसर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी करन सती व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी आशीष ने चुनाव तिथि जल्द घोषित करने के लिए सीएम धामी से की मुलाकात, सौंपा पत्र
नैनीताल। डीएसबी परिसर के छात्रसंघ चुनाव में उठ रहे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी करन सती व
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी आशीष कबडवाल ने
देहरादून में
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात कर छात्र संघ चुनाव की तिथि जल्द घोषित करने का पत्र सौंपा ।सीएम धामी को दिए गए पत्र में कहा कि
छात्रों ने वर्षों से चुनाव लड़ने के लिए मेहनत करी है व लोकतंत्र के इस त्यौहार का इंतजार कर है परंतु राज्य सरकार द्वारा चुनाव का निर्धारित समय नजदीक आने पर चुनाव नहीं करवाए गए। दोनों प्रत्याशियों ने कहा कि हमने भी आपकी छात्र राजनीति के कई किस्से सुने हैं और हमें यकीन है आप छात्रों का दर्द समझते होंगे, छात्र राजनीति का मतलब केवल चुनाव लड़ना नहीं, युवाओं में नेतृत्व करने की क्षमता को बढ़ाना है।
छात्रों द्वारा हर संभव प्रयास चुनाव की तिथि को लेकर करा जा चुका है, भूख हड़ताल से लेकर आत्मदाह तक के प्रयास किए जा चुकें है परंतु अभी भी कोई संतुष्टिजनक जवाब छात्रों को नहीं मिला
है। छात्रों के हितों के लिए सख्त कदम उठाए और चुनाव की तिथि जल्द से जल्द घोषित करने को कहा गया। इस दौरान विकास जोशी भी मौजूद रहे।