गुलदार ने नैनीताल के गुफा महादेव क्षेत्र में माइलो को किया घायल, उपचार के लिए गया हल्द्वानी
नैनीताल। आबादी क्षेत्र में गुलदार के दस्तक होने की सूचनाएं आए दिन आ रही है, कभी कुत्तों पर झपट रहा है तो कहीं लोगों पर भी गुलदार झपट रहा है। गुलदार के भय से लोग डरे व सहमें हैं ।
शनिवार को शाम 7:20 पर गुफा महादेव रेखा जोशी के घर की छत से उनके तीन वर्षीय सफेद रंग का माइला को उठाकर ले गया गनीमत यह रही की माइलो के गले में पटट होने के कारण गुलदार के दांत पर और मुंह में लगे जिससे माइलो घायल होकर सड़क पर डरे सहमें बैठी रही तो उधर से गुजर रहा एक नेपाली बुजुर्ग उसे उठा लाया और लोगों से पूछता रहा यह किसका कुत्ता है। किसी ने कुत्ते के स्वामी का पता बताया और वह उसे घर तक छोड़ गया। परिवार की सदस्य माइलो को हल्द्वानी उपचार के लिए ले गए हैं। शाम ढलते ही गुलदार के आतंक से गुफा महादेव क्षेत्र के लोग डरे व सहमें हुए हैं। शुक्रवार को हरी नगर क्षेत्र का वीडियो भी कुत्ते पर गुलदार झपटते हुए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी हुआ है, इसके अलावा इंद्रा कॉटेज निवासी कविता गंगोला के घर के सीसीटीवी कैमरे में गुलदार कैद हुआ है। वहां भी शाम ढलते ही गुलदार की आवाजाही होने लगती है।