नैनीताल में भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ निकाय चुनाव में निभाएगा सक्रिय भूमिका -आशीष बजाज
नैनीताल। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक आशीष बजाज ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ पार्टी प्रत्याशी को जिताने में बढ़ चढ़कर भागीदारी करेगा। उन्होंने कहा आज तक नैनीताल नगर पालिका सीट पर भाजपा प्रत्याशी विजय नहीं हुआ है इस बार नगर पालिका सीट पर भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए व्यापारी प्रकोष्ठ हर संभव मदद करेगा। निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ जल्द ही नगर में एक सम्मेलन आयोजित करेगा जिसमें 200 से अधिक व्यापारी भाग लेंगे । श्री बजाज ने नगर में बढ़ती चोरियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही व्यापारी प्रकोष्ठ इस संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भेंट करेगा और चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि में पुलिस की गस्त बढ़ाने को कहा जाएगा।