नैनीताल में लेक सिटी वेलफेयर क्लब की कुमांऊनी व्यंजन प्रतियोगिता में 56 प्रकार के परोसें जाएंगे पकवान
नैनीताल। कुमाऊं मंडल विकास निगम के सहयोग से लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वाधान में 27 नवंबर को होने वाली व्यंजन प्रतियोगिता में क्लब द्वारा 56 प्रकार के व्यंजन पर परोसें जाएंगे। कार्यक्रम संयोजक दीपा पांडे ने बताया 27 नवंबर को व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन 12 बजे से सेंट्रल होटल में किया जाएगा। इस आयोजन में क्लब द्वारा 56 प्रकार के पकवान तैयार किये जा रहे हैं, जिसमें कुमाऊं के विभिन्न प्रकार के मीठे नमकीन और नॉनवेज के रूप में पकवान तैयार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा । प्रतियोगिता में अभी तक 75 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम की तैयारी में क्लब अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल, सहसंयोजक हेमा भट्ट, अमिता शाह सीमा सेठ, कंचन जोशी, विनीत पांडे, रानी शाह, दीपिका बिनवाल, लीला राज, प्रेमा अधिकारी, आभा शाह, रमा तिवारी, रमा भट्ट, मीनाक्षी कीर्ति, डॉ पल्लवी, सरिता त्रिपाठी, प्रभा पुंडीर, ज्योति वर्मा, जय वर्मा, कविता त्रिपाठी, कविता गंगोला, नीरू शाह, गीता शाह, मंजू बिष्ट, डॉ प्रगति जैन, तनु सिंह, ज्योति वर्मा, आदि सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं।