सभासद पद के लिए प्रत्याशी विशाखा पवार ने किया जनसंपर्क ,विशाखा बोली बुजुर्गों व युवाओं का मिल रहा है उन्हें समर्थन
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में सभासद पद के लिए हरिनगर वार्ड 4 से शिक्षित विशाखा पवार ने अपने समर्थकों के साथ हरि नगर क्षेत्र में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे।
इस दौरान मतदाताओं से विशाखा ने अपना चुनाव चिन्ह गैस के चूल्हे पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाकर वार्ड का सभासद चुनने की अपील की। विशाखा पवार ने कहा कि क्षेत्र की सभी ज्वलंत समस्याओं को पूरा करेंगी। विशाखा पवार ने कहा कि उनको घर-घर जाकर सभी बुजुर्गों व युवाओं का समर्थन मिल रहा है।