नैनीताल में चित्रकला प्रतियोगिता में दिव्यांशी ममता व मानसी ने मारी बाजी
त्रिवेणी मल्लिका कला केंद्र द्वारा आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता,
प्रतियोगिता में नौ विद्यालयों के बच्चों ने किया प्रतिभाग, प्रतियोगिता तीन वर्गों में हुई
नैनीताल। त्रिवेणी मल्लिका कला केंद्र नवज्योति क्लब तल्लीताल नैनीताल के तत्वाधान में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में नौ विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता में दिव्यांशी, ममता व मानसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नवज्योति क्लब में चित्रकला प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित हुई। चित्रकला प्रतियोगिता में सब जूनियर को मेरा प्यारा परिवार व नैनीताल झील में नौकायन, जूनियर वर्ग को बिजली बचाओ व भारतीय सेना तथा सीनियर ग्रुप को नशा एक अभिशाप, प्रेम व शांति विषय दिए गए थे।
सब जूनियर वर्ग में दिव्यांशी ने पहला , मधु ने दूसरा व कमल कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि अंश आर्या व तनजेला को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जूनियर वर्ग में ममता बिष्ट ने पहला, कविता ने दूसरा व गर्वित नेगी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि आकांक्षा शर्मा व नीम बिष्ट को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग में मानसी ने पहले नैना ने दूसरा वह मनीषा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि भूमिका रावत व तराना बल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता की निर्णायक रीना साह व सुश्री अपराजिता बिष्ट रही। कार्यक्रम का संचालन विनीत पांडे ने किया। इस मौके पर गीता पांडे, भावना रावत ,गीता बवाडी, रश्मि शर्मा, आरती बिष्ट, सुधा नारंग, मीना साह, ममता साह, गीता साह, लक्ष्मी चौधरी, रेखा वर्मा,पवन बिष्ट, प्रताप सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।