नैनीताल से प्रयागराज (कुंभ स्नान) को जा रही है श्रद्धालुओं की बस, मामूली किराए पर कुंभ में करें स्नान,16 तारीख को नैनीताल से रवाना होगी बस

नैनीताल। नैनीताल से कुंभ जाने के लिए एक सुनहरा मौका सस्ते दामों पर स्नान करने ले जाया जा रहा है जिस किसी को भी प्रयागराज कुंभ स्नान जाना हो वह समय से पहले अपनी सीट बुक करा सकता है। नैनीताल से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए बस ले जा रहे हैं। जिस किसी को प्रयागराज जाना है वह तुरंत दिए गए नंबर पर कांटेक्ट कर अपनी सीट बुक करा सकता हैं। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को नैनीताल से प्रयागराज कुंभ के लिए रवाना होगी। इस बस में 2300 आना-जाना प्रति व्यक्ति चार्ज किया जाएगा। प्रयागराज कुंभ जाने के लिए अपनी सीट दिए गए मोबाइल नंबर 88822 72072
पर बुक करा सकते हैं।