पालिका कर्मचारियों को अब बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाकर उपस्थिति दर्ज करना होगा अनिवार्य,
नैनीताल। नगरपालिका के नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ( IAS)ने शनिवार को पालिका कर्मचारियों के साथ की बैठक में निर्देश दिए की सभी कर्मचारी बायोमेट्रिक में अंगूठा लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा। कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति से ही वेतन दिया जाएगा।
बैठक में सभी कर्मचारियों को समय से दफ्तर में पहुंचने के सख्त निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि कर्मचारी लंच पर एक साथ नहीं जाएंगे और बारी-बारी से लंच पर जाएंगे। कहा
सभी कर्मचारी अपने कार्य को निष्ठापूर्वक से करेंगेऔर जनता का पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी ड्यूटी के समय लापरवाही बरतते पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कहा की जनता को
कर्मचारियों की ओर से किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। बैठक में कहा कि जिन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है उन्हें वेतन दिलवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। शहर में स्वच्छता बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी