नैनीताल की आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव समूह से जुड़ी महिला सदस्यों ने किया सराहनीय पहल,
पंगोट क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं को बांटे गर्म कपड़े व कंबल
नैनीताल। आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव समूह नैनीताल से जुड़ी महिला सदस्यों ने ठंड अधिक बढ़ने पर पंगोट क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपडे व कम्बल वितरण किए ।
रविवार को हुए वितरण कार्यक्रम नैनीताल के समीप पंगोट के ग्राम सभा तल्ला बगड़, मल्ला बगड़, तोक तल्ला, पाली मल्ला, पाली बगड़खेत, पोखराधार, ताल गांव में हुआ। ग्राम प्रधान भगवती देवी पत्नी पूरन चंद के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े व कंबल वितरण किया गया।
इस दौरान समूह द्वारा लगभग सौ से अधिक कम्बल, गरम कपड़े व घर का जरूरत का सामान आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समूह की रेशमा टंडन , सुनीता वर्मा , कविता जोशी,संगीता शाह पूजा शाही, सिम्मी अरोरा,कविता गंगोला, पूजा मलहोत्रा,मंजू नेगी ,सोनी अरोरा ,किरण टंडन,ज्योति मेहरा प्रेमलता,बीना शर्मा, शिखा शाह,मंजू बिष्ट,उमा कांडपाल ,निम्मी कीर, रमा तिवारी,
श्वेता अरोरा, वन्दना मेहरा,कामना कंबोज ,मधु बिष्ट बिमला काफाल्ट,संध्या तिवारी , मंजू सनवाल,सोमा शाह का योगदान रहा।साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में ईशा शाह , ममता गंगोला,यशोदा बिष्ट, मौलश्री जोशी के अलावा ग्राम प्रधान व पूरन चंद का विशेष योगदान रहा।