11 January 2026

नैनीताल में कुमांऊनी व्यंजन प्रतियोगिता 10 दिसम्बर को,जीते आर्कषक पुरस्कार, दिए गए नंबर पर करें जल्दी एंट्री,

0
pine-crest

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक क्लब की अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में तय किया गया कि क्लब द्वारा 10 दिसंबर को होटल सेंट्रल में कुमाऊं मंडल विकास निगम के सहयोग से कुमांऊनी व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में मीठा नमकीन व नॉनवेज तीन वर्ग रखे गए हैं। क्लब की अध्यक्ष आभा शाह ने बताया क्लब द्वारा विगत 14 साल से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अपनी संस्कृति को आने वाली पीढ़ी से रूबरू कराना है जिससे कि आने वाली पीढ़ी कुमांऊनी व्यंजन बनने वाली विधि से परिचित हो। जिस प्रकार से आजकल पश्चिम संस्कृति दिन पर दिन हावी हो रही है। लेकसिटी क्लब संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पिछले 15 साल से कार्य कर रहा है । उन्होंने बताया जो भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेने का इच्छुक है वह 6398 20 8606 में संपर्क कर सकता है। प्रतियोगिता में प्रवेश निशुल्क है। प्रतियोगिता की तैयारी में सचिव सरिता त्रिपाठी, हेमा भट्ट ,रानी शाह, रमा भट्ट, विनीता पांडे, डॉ प्रगति जैन, दीपा पांडे, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, कंचन जोशी, कविता त्रिपाठी, ज्योति ढौंढियाल, ज्योति वर्मा, अमिता शाह, सीमा सेठ, भावना शाह, वंदना जोशी, मधुमिता, रेखा वर्मा, संगीता श्रीवास्तव, रमा लोहनी,जीवंती भट्ट आदि सदस्य जुटे हुए हैं।

kc-chandola
sanjay
amita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!