2018 में भवाली सेनिटोरियम को एम्स बनाएं जाने को लेकर क्षेत्र की जनता के साथ किया गया था आंदोलन-हेम आर्याएम्स बनाएं जाने की ढाई सौ करोड़ की डीपीआर स्वास्थ्य विभाग ने भेजी शासन को, वरिष्ठ भाजपा नेता हेम आर्या ने पीएम और सीएम का जताया आभार,

नैनीताल। वरिष्ठ भाजपा नेता हेम चंद्र आर्य ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भवाली स्थित सेनिटोरियम को एम्स बनाएं जाने के लिए 2018 में जो लड़ाई लड़ी थी अब पूरी हो रही है। जल्द ही एम्स हास्पिटल बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों के साथ उन्होंने आंदोलन किया था। अब उनके द्वारा की गई पहल रंग लाने लगी है स्वास्थ्य विभाग द्वारा ढाई सौ करोड़ की डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी है। हेम आर्य ने कहा भवाली सेनिटोरियम एम्स बनने के बाद पर्वतीय क्षेत्रों मुनस्यारी तक के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। पहाड़ की जनता को इलाज कराने यूपी दिल्ली अन्य राज्यों में जाना पड़ता था। अब नहीं जाना पडे़गा। लोगों को यही उपचार मिल जाएगा। उन्होंने कहा नैनीताल स्थित हेरिटेज रैमजे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वह जल्द ही आंदोलन शुरू करेंगे । उन्होंने कहा पूर्व में रैमजे हॉस्पिटल में चिकित्सक निशुल्क दवाइयां और मरीजों के ऑपरेशन तक किए जाते थे प्रशासन ने एक अच्छे हॉस्पिटल को बंद कर जनता के साथ अन्याय किया है। हेम आर्य ने कहा कि रैमजे अस्पताल के जीर्णोद्धार व समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराए जाने को लेकर सीएम व स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करेंगे।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा ढाई सौ करोड रुपए की डीपीआर भेजे जाने की प्रशंसा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। इस मौके पर भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह बिष्ट कमलेश बिष्ट मौजूद रहे।






