10 February 2025

डांडिया खेलने के लिए तैयार हैं तो अभी करें अपना पंजीकरण
नैनीताल में हैप्पी होम डांडिया नाइट 20 अक्टूबर को
दुर्गा पूजा में मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा डांडिया

0


नैनीताल। सर्वजनिन दुर्गा कमेटी के तत्वाधान में लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल द्वारा 20 अक्टूबर को फ्लैट्स मैदान में हैप्पी होम डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया जा रहा है। क्लब द्वारा इसकी तैयारी को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है।

बुधवार को कार्यक्रम संयोजक प्रेमा अधिकारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दुर्गा पूजा में इस बार लेक सिटी द्वारा आयोजित हैप्पी होम डाडिया नाइट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा, पहली बार क्लब द्वारा इसका आयोजन फ्लैट्स में किया जा रहा है ।क्लब द्वारा 2015 से इसका आयोजन शैले हाल में किया जाता रहा है। डांडिया प्रतियोगिता के लिए अभी तक 350 पंजीकरण हो चुके हैं ।क्लब की मीडिया प्रभारी दीपा पांडे ने कहा कि क्लब द्वारा विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व संवर्धन हेतु इसका आयोजन किया जा रहा है, जिससे यहां के लोग दूसरे राज्यों की संस्कृति से रूबरू हो सके। क्लब की सांस्कृतिक सचिव डॉ प्रगति जैन ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक सरिता, आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, और डीआईजी योगेंद्र रावत अतिथि के रूप में रहेंगे। दुर्गा पूजा कमेटी के सांस्कृतिक कमेटी के अध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा महोत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के साथ कुमाऊनी झोड़ा प्रतियोगिता का आयोजन और कुमाऊं के मुख्य कलाकारों जिनमें श्वेता मेहरा, माया उपाध्याय, इंदर आर्या को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के प्रायोजक हैप्पी सिंह अटवाल ने बताया कि अगले बार से इस कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया जाएगा जिसमें गुजरात के साथ अन्य राज्यों की टीमों को बुलाया जाएगा उनका प्रयास है कि शहर के अधिक से अधिक लोग इसमें प्रतिभा कर अपनी प्रतिभा दिखाएं ।इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी ,रानी साह ,दीपिका बिनवाल, सावी नेगी आदि उपस्थित रहे ।अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी ने सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!