19 April 2025

नैनीताल में हुआ मिनी वेब सीरीज “मिडिल क्लास बाप” का प्रीमियर 12 जनवरी को होगी यूट्यूब में रिलीज, नैनीताल के कलाकारों ने किया है अभिनय

0

नैनीताल। पंकज रैकुनी के निर्देशन में एक मिडिल क्लास बाप की स्थिति को दर्शाती एवं मिडिल क्लास पिता पुत्र के रिश्तों के विभिन्न पहलुओं को ऊकेरती मिनी वेब सीरीज ” मिडिल क्लास बाप” का फिल्मांकन नैनीताल, हल्द्वानी, चोर गालियां, गोला पार क्षेत्र में किया गया है।


मिनी सीरीज की पटकथा व स्क्रीनप्ले पंकज रैकुनी ने लिखी है। मिनी सीरीज में नैनीताल हल्द्वानी के के स्थानीय कलाकारों द्वारा अभिनय किया गया है। इस सीरीज में उत्तराखंड की मशहूर यूट्यूबर कूल पहाड़न यानि गीता कोरंगा और वर्माज व्यू से प्रसिद्ध रोहित वर्मा भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं।


सीरीज में उनके अतिरिक्त मुख्य भूमिका में मदन मेहरा, योगिता तिवारी, कौशल साह जगाती, अनवर रज़ा, मिथिलेश पांडे, नासिर अली नज़र आएंगे। पंकज रैकूनी के निर्देशन में बन रही सीरीज के दृश्यों का फिल्मॉकन सौरभ पांडे (bajrangi), आशीष राणा, पुष्पेंश पंत द्वारा किया गया है। कविंद्र बिष्ट, जीतेन्द्र सिंह द्वारा सीरीज में प्रोडक्शन का कार्य किया गया हैं। मध्यवर्गीय परिवार की परिस्थितियों एवं परिवार के मुखिया द्वारा किए जाने वाले त्याग को दर्शाती यह मिनी वेब सीरीज तीन भागों मे यूट्यूब चैनल RAIKUNIs HERE में 12 जनवरी को यूट्यूब चैनल RAIKUNIs HERE में रिलीज होगी।इससे पूर्व अरेंज्ड, बारवी के बाद, लास्ट लोकल, प्राइमरी समेत आधा दर्जन से अधिक मिनी सीरीज रिलीज़ हो चुकी है। इस अवसर पर हरीश राणा, मंजूर हुसैन, राजेश आर्य, हसन रजा, कल्याणी, अदिति खुराना आदि रंगप्रेमी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!