18 March 2025

पंजाबी महासभा ने धूमधाम के साथ मनाया लोहड़ी पर्व , बांटा मूंगफली, रेवड़ी और पॉपकॉन का प्रसाद

0

नैनीताल। पंजाबी महासभा के सदस्यों ने लोहड़ी त्यौहार को सभी शहरवासियों और पर्यटकों के साथ मिल जुल कर धूमधाम के साथ मनाया। सभी को रेवाड़ी , गज्जक , पॉपक्रॉन और मूंगफली का प्रसाद वितरित किया गया।सभी धर्मों के लोगों ने हर्ष उल्लास से लोहड़ी मनाई और प्रसाद चढ़ा कर पूजा की ।

Whats-App-Image-2025-03-05-at-22-25-45-394e8d10

पंजाबी महासभा के आअध्यक्ष विक्रम स्याल ने बताया कि
लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी को गेहूं की फसल की कटाई के उपलक्ष में मनाया जाता है साथ ही ये प्रथा है कि सर्दी के मौसम को भी शुभ बिदाई दी जाती और परिवार में जन्में नवजात बेटी एवम बेटे को आशीर्वाद दिया जाता है और नवविहाहित जाड़ों को भी मंगलमय जीवन के लिए आशीर्वाद दिया जाता ।


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंजाबी महासभा के तत्वाधान में नैनीताल नगरी के खड़ी बाजार में नगरवासियों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए अग्नि देव को प्रसाद की आहुति देकर सभी के लिए वर्ष 2024 शुभ हो और एक दूसरे को सभी ने प्रेम भाव से लोहड़ी की बधाई दी ।इस अवसर पर
पंजाबी महा सभा के अध्यक्ष विक्रम स्याल , संरक्षक जीती वीर जी , सचिव प्रेम शर्मा , सक्रिय सदस्य सुमित खन्ना , सतीश गुप्ता , राजीव गुप्ता , विक्की चूना , रमनजीत सिंह , आर बी सिंह , अमरप्रीत सिंह , नरिंदर लांबा , पुनीत टंडन, तरुण कांडपाल, शिव शंकर मजूमदार, गिरीश कांडपाल,बृजेश छाबड़ा , मोहिनी खन्ना , आलोक साह , गीता साह , कमलेश शर्मा , सुहानी गुप्ता , सुखविंदर सिंह ने अरदास की , ललिता गुप्ता , रानी , सीमा, अदिति खुराना, राजकुमार गुप्ता, नासिर आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित खन्ना, और प्रेम शर्मा का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!