8 January 2026

आग सेंक रहे युवक को लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी

0
pine-crest

नैनीताल। हल्द्वानी के टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक युवक को गोली लगने की सूचना सामने आई है। रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी में एक युवक पर अज्ञात हमलावर ने आग सेकते हुए गोली चला दी। गोली लगने के बाद युवक को पास ही मेडिकल स्टोर पर ले जाया गया। जहां उसकी मरहम पट्टी की गई। इसके बाद जब युवक घर पहुंचा तो पता चला कि उसकी पीठ के पास गोली लगी है। खून निकलने के बाद उसने घरवालों को यह जानकारी दी। इसके बाद वह अस्पताल पहुंचे जहां से टीपी नगर पुलिस को सूचित किया गया।

बृहस्पतिवार को टीपीनगर चौकी प्रभारी सुशील कुमार ने सिपाही के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। थोड़ी देर में कोतवाल उमेश मलिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। इस दौरान घटना स्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि जीतपुर नेगी निवासी बिशू फास्टफुड के ठेले के पास आग सेंकते हुए सूप पी रहा था। तथा अचानक वह उठा बोला की मेरे पीठ पर गोली लग गई है। आनन-फानन में उसके पास ही मेडिकल पर ले जाकर मरहम पट्टी की गई। इसके बाद उसे एक युवक घर तक छोड़ आया। जब घर में भी खून निकलने लगा तो वह सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचा जहां आज चिकित्सकों ने उसके पीठ से बूलेट निकालीl
पुलिस का मनाना है कि गोली दूर से चली है। क्योंकि गोली चलाने वाले को किसी ने नहीं देखा। ये बड़ी हैरानी की बात है। पुलिस ने आसपास के लोगों और ठेले और दुकानदारों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि जीतपुर में शाम ढलते ही सड़क के किनारे शराब की महफिल सज जाती है, जो लंबे समय से चल रही है। टीपीनगर चौकी प्रभारी सुशील जोशी का कहना है कि युवक के पीठ पर गोली लगी है, वह सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती है। उससे पूछताछ की तो वह भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा है कि गोली कैसे लगी।

kc-chandola
sanjay
amita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!