13 December 2024

नैनीताल में एक नया मामला साइबर ठगी का सामने आया महिला से ठगे बेटे की रिहाई के लिए 50 हजार,

0
IMG-20240307-230808

a4

a5

a6

a7

a8

नैनीताल। साइबर ठगी का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लोग इसके जाल में बुरी तरह फंस जा रहे हैं और अपनी जमा पूजी से हाथ धो बैठ रहे हैं। एक नया मामला साइबर ठगी का प्रकाश में आया है। इसमें वीडियो कॉल के माध्यम से डरा धमका कर रुपए ऐंठे गए हैं। मामला नैनीताल के मल्लीताल स्थित बलरामपुर हाउस के पास रहने वाली महिला के साथ ₹50,000 की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। हुआ यह की महिला का बेटा कांवड़ लेने घर से गया था। किसी अनजान नंबर से महिला के पास वीडियो कॉल आई और वीडियो कॉल करने वाले ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। वीडियो कॉल में महिला से कहा कि तुम्हारा बेटा ने क्राइम किया है। उसे जेल में डाला जा रहा है। महिला ने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि जेल में मत डालो। तभी फर्जी पुलिस की वर्दी पहने युवक ने कहा कि इसके लिए ₹50000 ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो। क्या नहीं करती महिला अपने बेटे को जेल में बंद होने से बचाने के लिए मल्लीताल स्थित एयरटेल बैंक में पहुंच गई और वहां से उसके दिए गए नंबर पर₹50,000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। जहां से रुपए ट्रांसफर कराए उसकी फीस₹2000 भी दिए कुल मिलाकर महिला ने 52,000 रुपए अकाउंट से दे दिए गए। बाद में महिला ने अपने बेटे के नंबर पर फोन किया तो बेटे ने कहा मैं तो हरिद्वार में कावड़ लेने गया हूं। बेटे की बात सुनकर महिला अचंभे में पड़ गई तब उसे ठगी का एहसास हुआ। बता दें कि जल्दबाजी और बिना सोचे समझे किसी को भी ऑनलाइन पैसों की डिमांड करने पर उसके नंबर में पैसा ना डालें।


समाजसेवी भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दिन प्रतिदिन साइबर ठगी का मामला बढ़ता जा रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। साइबर ठगी के नए नए मामले प्रकाश में आ रहे हैं। भूपेंद्र बिष्ट ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि कोई भी डरा धमका कर ऑनलाइन पैसों की डिमांड करता है तो जल्दबाजी ना करके इसकी छानबीन या फिर उसके नंबर पर स्वयं कॉल कर जांच पड़ताल अवश्य करें। या अपने क्षेत्र के थाने में सूचित करें।

a9

a10

a11

a12

a13

a14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!