भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल रोड में बांटे पूजित अक्षत, 22 जनवरी को दिए जलाने का किया आव्हान
नैनीताल। भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा संयोजक जनसंपर्क अभियान के भानु पंत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अयोध्या से आए पूजित अक्षत के साथ कैलेंडर और निमंत्रण पत्र मालरोड की दुकानों में जा-जा जाकर वितरित किए। इसके अलावा उन्होंने 22 जनवरी को अपने घरों व प्रतिष्ठानों में दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाने का आह्वान किया। इस मौके पर शिव शंकर मजूमदार, प्रमोद सुयाल, राजीव पाठक विकास जायसवाल, प्रवीण कुमार, पुनीत टंडन आदि शामिल थे।