घर-घर जाकर भाजपाइयों ने बांटे पूजित अक्षत और अयोध्या के लिए दिया निमंत्रण पत्र
नैनीताल। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को
अयोध्या से आए धर्माचार्य द्वारा पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र घर घर जाकर वितरित किए गए। निमंत्रण व अक्षत वितरण कार्य स्नोव्यू वार्ड के आल्मा कॉटेज, नई बस्ती, टीचर्स क्वाटर, में रामभक्तों के नेतृत्व में किया गया।
इस मौके पर उमेश गड़िया, वर्तमान सभासद तारा राणा , तुलसी कठायत, प्रकाश (पेले) हेमा वर्मा, धना जलाल, लता तिवाड़ी, भावना जलाल, गीता जलाल, पुष्पा राणा, आशा चंदोला, दीपा बिष्ट, हिमानी जोशी, नंदी पाठक, सविता राणा, आयुष कुमार एवं उमा बोरा, दया बहुगुणा आदि राम भक्तों ने बढ़चढ़ कर सहयोग दिया।