अयोध्या से आए धर्माचार्य द्वारापूजित अक्षत के 12000 पैकेट बनाने का कार्य हुआ पूर्ण
नैनीताल। सरस्वती शिशु मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में अयोध्या से आए धर्माचार्य द्वारा
पूजित अक्षत के 12000 पैकेट बनाने का कार्य पूर्ण हुआ अब तक नैनीताल के 15 वार्डों तथा कैंट के एक वार्ड में लगभग 8000 परिवारों में धर्म परायण कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर इस पुण्य कार्य को अब तक पूर्ण किया है ।
नगर के बचे हुए परिवारों में 15 जनवरी तक यह कार्य संपन्न किया जाएगा। इस कार्य में अभी तक मातृशक्ति के साथ ही युवा वर्ग ने भी पूर्ण सहयोग किया । सरस्वती शिशु मंदिर में इस कार्य में विश्व हिंदू परिषद संयोजक प्रकाश नौटियाल सह संयोजक भूपेंद्र सिंह बिष्ट,मीरा बिष्ट, ज्योति ढौंढ़ियाल,कलावती असवाल,ललित ढैला, किरन पात्रा हंसी रावत, हेमलता पांडे,मुन्नी सतवाल,गुड्डी लटवाल,शांति रावत आदि कार्यकर्ता इस पुण्य कार्य में लगे थे।