नैनीताल के आंदोलनकारी प्रदीप बोरा ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के स्थापना दिवस पर जताई खुशी व किया मोदी सरकार व अन्य का आभार प्रकट
नैनीताल। पूर्व शिव सेना,बजरंग दल, विहिप जिला सयोजक अखिल भारतीय हिंदू महासभा.उत्तराखंड (संरक्षक )प्रदीप सिंह बोरा ने राम मंदिर निर्माण के लिए कई वर्षों की लड़ाई लड़कर जहां तहां आंदोलनों में अपनी अहम भूमिका निभाकर जान की बाजी लगाकर संघर्षशील रहने के बाद आज वह दिन आ गया है की 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। उस दिन सभी देशवासी घरों में दिए जलाकर दीपावली मनाएंगे।
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण व राम लला को विराजमान का संकल्प लेकर 25 वर्ष पूर्व वर्ष1999 को बाला साहब ठाकरे से प्रभावित होकर शिव सेना मे शामिल हुऐ कई राजनीतिक पार्टियों का मोह छोड़ कर व लगातार हिन्दू संगठनों में रहकर हिंदू हित व हिन्दू समाज के साथ अयोध्या में श्री रामचंद्र जी का मंदिर निर्माण हो यह संकल्प के साथ कार्य करते रहे और आंदोलनों में अहम भूमिका निभाते रहे। वह सपना आज सच हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी के बनने के बाद एक आस जगी जो सपना हम ने देखा था वो सच हुआ है। आंदोलनकारी प्रदीप बोरा ने प्रधानमंत्री मोदी, सुप्रीम कोर्ट के जज और स्वामी रामभद्राचार्य इन सभी का आभार जताया है।