नैनीताल की परम्परा ने किया विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच विभूतियों को सम्मानित,जोशी दे चुके हैं अभी तक दस हजार से अधिक युवाओं को देश के विभिन्न राज्यों में ऐपण विधा का प्रशिक्षण

हल्द्वानी। पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर में आयोजित उत्तरायणी महोत्सव 2024 में
पारम्परिक लोक संस्था परम्परा नैनीताल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन हेमन्त बिष्ट द्वारा किया गया। हेमन्त बिष्ट द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों तथा सम्मानित होने वाले विशिष्ट विभूतियों का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.सी. बाराकोटी पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक थे। संचालक हेमन्त बिष्ट ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 5 विभूतियों



1-पदम् डॉ.यशोधर मठपाल पुराविद्, चित्रकार , संस्कृतिविद भीमताल,
2- डॉ.प्रयाग जोशी इतिहासकार, संस्कृति विद हल्द्वानी,
3- डॉ.हेमा उनियाल साहित्यकार , ग्रन्थकार, संस्कृति विद,ग्रेटर नोएडा,
4- रमेश चन्द्र भट्ट, मीडिया सलाहकार सम्पादक, संस्कृतिविद,भीमताल ,5- शम्भू प्रसाद देघाट अल्मोड़ा पारम्परिक लोक गायक,वादक, संस्कृति कर्मियों के कृतित्व व व्यक्तित्व, उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।
विगत 25 वर्षों के कार्य कलापों कि संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि पारम्परिक लोक संस्था परम्परा नैनीताल वर्ष 1996 से नैनीताल में भारतीय नववर्ष चैत्र प्रतिपदा के शुभ अवसर पर नव वर्ष मिलन समारोह के तहत् युवा पीढ़ी को कुमाऊंनी लोक संस्कृति के विविध आयामों की जानकारी देती आ रही है। जैसे–ऐपण, लोक शिल्प (डिकारे), समधी -समधन, सेली (आरती), मांगलिक संस्कार गीतों , आदि कि कार्यशालाओं। लोक चित्रों, छायाचित्रों कि प्रदर्शनी, स्लाइड- शो, वृत्त चित्रों का निर्माण व प्रदर्शन, वर्ष 2004 से एक लिखित दस्तावेज के रूप में अब तक 12 परम्परा नामक वार्षिक विशेषांकों का संकलन, सम्पादन, प्रकाशन किया जा चुका है। यह अंक डॉ.गिरीराज साह, झूसिया दमाई,गोपी दास,मोहन सिंह रीठगाड़ी,मौला राम तोमर, रमेश चंद्र जोशी, सत्यनारायण सारंग,शेर सिंह बिष्ट (अनपढ़), गिरीश तिवारी गिर्दा,जियारानी, व लोक के पहरूओं को सादर समर्पित कि जा चुकी हैं।
बृजमोहन जोशी द्वारा अब तक 10000 से अधिक युवाओं को देश के विभिन्न राज्यों में ऐपण विधा का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। परम्परा वर्ष 2004 से अब तक 50 विभूतियों को चिन्हित कर सम्मानित कर चुकी है। संचालन हेमन्त बिष्ट ने और
इस कार्यक्रम के प्रायोजक महेश चन्द्र जोशी प्रशिक्षक गीत एवं नाटक प्रभाग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नैनीताल केन्द्र के कृतित्व – व्यक्तित्व के विषय में जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि पी.सी.बाराकोटी,
प्रायोजक महेश चन्द्र जोशी द्वारा अपनी धर्मपत्नी ऊमा जोशी, परम्परा परिवार के निदेशक बृजमोहन जोशी, प्रशान्त कपिल, लक्ष्मी राणा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूजा दुम्का,कमल बेलवाल, मोहन डालाकोटी, हरीश पन्त, डॉ.अनिल साह , गिरीश भट्ट,कमल कोठारी,भुवन दुमका,सुरेश मठपाल,हेम पंंत, आनन्द सिंह बिष्ट, शर्मिष्ठा बिष्ट, बीना जोशी उपस्थित थे ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि
परम्परा परिवार व प्रायोजक द्वारा विशेष सहयोग हेतु अध्यक्ष पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर हल्द्वानी, व्यापार मण्डल हल्द्वानी के अध्यक्ष नवीन वर्मा को तथा संचालन हेमन्त बिष्ट को भी व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया।