27 March 2025

स्टोनले क्षेत्र में घर के अंदर घुसकर मोहल्ले के कुत्ते को उठा ले गया तेंदुआ, बनाया अपना निवाला, सीसीटीवी फुटेज में हुआ तेंदुए का कुत्ता ले जाने का वीडियो कैद, रिहायशी क्षेत्र के लोग डरे सहमे

0

नैनीताल। रिहायशी पाॅस इलाके में आज बुधवार को तड़के सुबह घर के अंदर दीवार फांदकर एक तेंदुआ मोहल्ले के कुत्ते को घर के अंदर से उठा ले गया और अपना निवाला बना लिया।


स्टोनले क्षेत्र के महेश अधिकारी के घर में सुबह तड़के लगभग 2:30 बजे एक तेंदुआ पहले सीढ़ी पर बैठा और बाद में घर के अंदर घुसने के लिए दीवार फांदकर मोहल्ले के कुत्ते को उठा ले गया। कुत्ते की चीख पुकार सुनकर गृह स्वामी ने बिजली जलाकर देखा तो उन्हें तेंदुए के पंजे के निशान ही दिखाई दिए। बाद में महेश अधिकारी ने अपने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो लगभग 8 फुट का तेंदुआ घर के अंदर घुसते और कुत्ते को ले जाने का वीडियो कैमरे में कैद हो गया। अधिकारी ने बताया कि यह मोहल्ले का कुत्ता दिन भर इधर-उधर घूम कर रात को घर के अंदर आ जाता है। बुधवार सुबह तड़के तेंदुए ने कुत्ते को अपना निवाला बना लिया।
स्टोनले क्षेत्र एक रिहायशी मोहल्ला है। तेंदुए के घर में इस तरह घुसने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!