17 April 2025

भारत रत्नपंडित गोविंद बल्लभ पंत व सरदार वल्लभभाई पटेल समेत महापुरुषों कोअयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने पर किया जाएगा याद, नैनीताल में 17 जनवरी (कल) महापुरुषों को किया जाएगा याद,

0

नैनीताल।भारत रत्न प० गोविन्द बल्लभ पंत समिति द्वारा 17 जनवरी बुधवार को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण में उन महापुरुषों को याद करते हुए जिनकी भागीदारी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में रही है। साथ ही भव्य गर्भगृह सहित पूरी अयोध्या अपने मूल स्वरूप में पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रही है। उन सभी महापुरुषों को
याद करते हुए पंत पार्क मल्लीताल में गोविन्द बल्लभ पतं जी की मूर्ति के पास 11बजे भव्य कार्यक्रम रखा गया है । समिति के संयोजक पूरन सिंह मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में सभी का आभार जताया जायेगा जिसमें


विशेष रूप से 1949 में जब अयोध्या गर्भगृह में रामलला विराजमान हुए उस वक़्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री परम श्रद्धेय भारत रत्न पं गोविंद बल्लभ पंत जी थे। उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी के अथक दबाव के बावजूद बड़ी राजनैतिक सूझबूझ का परिचय देते हुए जनता के भारी दबाव के बावजूद गर्भगृह में ताला लगवा दिया और नित्य पूजा अर्चना के लिए पुजारी की नियुक्ति करवा दी थी । श्री मेहरा ने कहा कि
सोमनाथ मंदिर निर्माण के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल व डा० राजेन्द्र प्रसाद जी समेत महापुरुषों को कार्यक्रम के दौरान याद किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!