नैनीताल के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की पूर्व छात्रा निधि ने उत्तराखंड की ओर से दिल्ली में आयोजित परेड में किया प्रतिभाग,निधि के पिता पुलिस विभाग में है कार्यरत,दून यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी ऑनर्स की छात्रा है निधि
नैनीताल। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित कर्तव्य पथ पर नैनीताल सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की पूर्व छात्रा निधि जोशी ने परेड में प्रतिभाग किया। निधि के प्रतिभाग करने पर सेंट मैरी स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा समेत स्कूल की समस्त अध्यापिकाएं व कर्मचारियों के अलावा छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है। निधि ने सेंट मैरी स्कूल का नाम भी रोशन किया है।
निधि ने बताया कि 12वीं तक सेंट मैरी कॉन्वेंट नैनीताल में शिक्षा ग्रहण की है उसके बाद दून यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी ऑनर्स की छात्रा है। उत्तराखंड से निधि का भी कर्तव्य पथ में परेड के लिए चयन हुआ था। आज 26 जनवरी को दिल्ली में परेड में प्रतिभाग किया। निधि बचपन से मेधावी रही है और साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती आ रही है। निधि के पिता मदन मोहन जोशी नैनीताल के पुलिस लाइन में कई वर्षों से रहकर डीआईजी दफ्तर में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत रहे। पिछले वर्ष उनका प्रमोशन हुआ और स्थानांतर होने पर देहरादून चले गए। माता दीपा जोशी ग्रहणी है।