लेक सिटी वेलफेयर क्लब की होली की तिथि व स्थान बदला अब होगी होगी 10 मार्च को, पांच महिला होलियारों को किया जाएगा सम्मानित
नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की महिला बैठकी होली 17मार्च की जगह अब 10 मार्च को सेंट्रल होटल माल रोड में आयोजित की जाएगी।
लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में महिला होली की तैयारी पर चर्चा की गई बैठक में तय किया गया है की महिला होली अब 17 मार्च के बजाय 10 मार्च को 1:00 बजे से सेंट्रल होटल माल रोड में आयोजित की जाएगी। बैठक में कुमाऊं की पांच महिला होलियारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया जो अल्मोड़ा हल्द्वानी चंपावत रामनगर तथा नैनीताल जिले से हैं बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए दीपा पांडे को संयोजक हेमा भट्ट जीवंती भट्ट, रानी साह एवं अमिता साह को सहसंयोजक नियुक्त किया गया अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी ने बताया कि इस बार जो भी महिला सदस्य स्वांग बनकर आएंगे उनको पुरस्कृत किया जाएगा ।
बैठक में सीमा सेठ को होली महोत्सव के लिए जलपान संयोजक नियुक्त किया गया है। साथ में तनु सिंह को जल पान सहसंयोजक नियुक्त किया गया है । बैठक में क्लब की सचिव रमा भट् ,गीता साह मंजू बिष्ट, डॉ प्रगति जैन, दीपिका बिनवाल, तुषी साह, सविता कुलौरा, कंचन जोशी प्रेमा अधिकारी, लीला राज संगीता श्रीवास्तव, मधुमिता, आशा पांडे, अमिता साह शेरवानी, दीप्ति बोरा, कनिका रावत, दीपा रौतेला, गुड्डन शाह, विनीत पांडे ,आभा साह कविता त्रिपाठी, खष्टी बिष्ट, रेखा जोशी, लीला जोशी, पुष्पा कांडपाल, दया कुंवर आदि महिलाएं उपस्थित थी।