मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाज़ारों में झापों के संबंधों व उत्पन्न अस्मंजसता को साफ़ करने के लिए पालिका ईओ के साथ की मुलाकात
नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद (आईएएस) के साथ व्यापार मंडल कोर कमेटी सदस्य मयंक टंडन उपाध्यक्ष तरुण कांडपाल और अध्यक्ष पुनीत टंडन ने बाज़ारों में झापों के संबंध में तथा उत्पन्न अस्मंजसता को साफ़ करने हेतु और बाज़ारों में व्यापारियों को किसी प्रकार की इस संबंध में परेशानी या दिक़्क़त ना हो और किसी भी प्रकार के आवेदन की इस संबंध में प्रक्रिया से सभी दुकानदारों को मुक्त रखा जाये आदि समस्याओं को व्यापारी हित के लिए मुलाक़ात की और विस्तृत चर्चा करी गई।
माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने उनके समक्ष रखा गया की किसी भी दुकानदार व्यापारी जो की बाज़ारों में वर्षों से व्यवसाय करते आ रहे हैं उन्हें इस संबंध में कोई भी आवेदन की ज़रूरत नहीं हैं और इस झंझट में उन्हें क़तई ना डाला जाये। पूर्व में बाई लाज़ और रूल्स के मुताबिक़ ही बाज़ारों में झापो को लगाया गया है और यह एक सीमा तक परमिटेड है।
हालाँकि किन्ही क्षेत्रों में पालिका द्वारा इसमें बीते तीन वर्ष पूर्व 2020 में पाँच फीट तक लगाने की अनुमति प्रदान करी गई है और बाज़ारों के दुकानदारों को भी इस प्रकार की तथा संभव नियमानुसार रियायत मिलनी चाहिये।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद द्वारा चर्चा में यह आश्वासन दिया गया की दुकानदारों को कोई लिखित आवेदन देने की अव्यशकता नहीं है और इस प्रकार की किसी भी बात को उनके द्वारा अभी तक नहीं कहा गया है। उनके द्वारा यह भी बताया गया की एक हद तक दुकानदारों को कोई अनुमति लेने या प्रोजेक्शन शुल्क की भी अव्यशकता नहीं है हालाँकि वे इस पर आने वाले सोमवार तक इस्तिथिति बाई लाज को देख स्पष्ट भी कर देंगे और जो भी रियायत अधिकतम इसके अतिरिक्त दुकानदारों को दी जा सकेगी वो भी परमिशन वे प्रदान कर देंगे और इसका एक मुनासिब सा शुल्क ही लिया जाएगा।
उन्होंने बाज़ार के दुकानदारों की तारीफ़ करते हुऐ कहा कि दुकानदार बधाई के पात्र हैं की सभी दुकानदार सड़क में सामानों को नहीं लगा रहे हैं और दुकानदारों के लिए और बाज़ारों के लिए उनके द्वारा जो भी और कुछ किया जा सकेगा वो किया जाएगा जिससे की बड़े बाज़ार जैसे हेरिटेज मार्केट में पर्यटकों की आमद भी खूब बड़े।
व्यापार मंडल द्वारा बाज़ारों के सभी दुकानदारों की तरफ़ से उनकी इन भावनाओं के लिए उनका धन्यवाद किया गया।