ISC के केमिस्ट्री का 12वीं का पेपर हुआ रद्द, बच्चों में मायूसी,अब होगा 21 मार्च को दोबारा से पेपर

नैनीताल। आईएस सी(ISC) इंटर बोर्ड की केमिस्ट्री का पेपर समस्त जगहों का सोमवार 26 फरवरी को होना था वह किसी कारणवश रद्द कर दिया गया है। इस दिन की केमिस्ट्री की परीक्षा का पेपर अब 21 मार्च 2:00 बजे से पुनः किया जाएगा। बच्चों में पेपर रद्द होने की खबर से चेहरे में मायूसी छा गई। नैनीताल में सेंट जोसेफ कॉलेज, सेंट मैरी कॉलेज, ऑल सेंट्स कॉलेज व शेरवुड कॉलेज में आज केमिस्ट्री का पेपर रद्द कर दिया गया। सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टेयर पिंटू ने बताया कि CISCE से डिप्टी सचिव के पत्र के अनुसार बताया कि 26 फरवरी सोमवार को 12वीं की केमिस्ट्री का पेपर रद्द किया गया है। अब यह परीक्षा 21 मार्च को 2:00 बजे से आयोजित की जाएगी।
