नैनीताल डीएसए कार पार्किंग के लिए दूसरी बार भी कोई नहीं आया आवेदन, तीसरी बार भी कोई आवेदन नहीं आएगा तो पालिका स्वयं कर सकती है संचालन,बीडी पांडे अस्पताल पार्किंग के लिए सोमवार को खुलेगी फाइनेंसियल बिट
नैनीताल। नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा डीएसए कार पार्किंग व बीडी पांडे अस्पताल समेत छोटी कुल चार कार पार्किंग की निविदा खोली गई। जिसमें डीएसए कार पार्किंग के लिए कोई भी टेंडर नहीं डाले गए। बीडी पांडे अस्पताल समेत बारा पत्थर,अंडा मार्केट व मजिज्द के बराबर नाले के ऊपर बनी कार पार्किंग का ठेके के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थी। जिसमें नैनीताल के विमल बिष्ट व रचना साह ने आवेदन किया था। जिसमें रचना साह के आवेदन को सही पाया गया । लेकिन तकनीकी कर्म के चलते फाइनेंशियल बीट नहीं खुल पाई इसके बाद अब सोमवार को फाइनेंसियल बिट खोली जाएगी। डीएसए पार्किंग के लिए दूसरी बार भी कोई आवेदन नहीं आने से इसके लिए टेंडर जारी किया गया है। यदि तीसरी बार भी डीएसए के लिए कोई भी आवेदन नहीं आएगा तो पालिका स्वयं ही इसका संचालन कर सकती है।
टेंडर प्रक्रिया में प्रशासक के एन गोस्वामी, ईओ आईएस राहुल आनंद, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा समेत अन्य लोग मौजूद थे।