द होली एकेडमी स्कूल में हुआ कन्या पूजन, प्रधानाचार्या ने की कन्याओं की पूजा, बांटे उपहार
नैनीताल। चैत्र नवरात्रों पर द होली एकेडमी स्कूल में कन्याओं के बीच कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल परिसर जय माता दी के उदघोष से भक्तिमय हो गया। स्कूल की प्रधानाचार्या मधु विग व निदेशक वीके विग ने स्कूल में पूजा अर्चना की और सभी नन्ही मुन्नी कन्याओं के पैर धोकर, टीका व माथे पर चुन्नी बांधकर कन्याओं की आरती उतारी और भोग लगाया। इसके बाद कन्याओं को उपहार व प्रसाद भेंट किए गए। इस मौके पर समस्त शिक्षिकाएं मौजूद रही।