रॉयल होटल कंपाउंड में पानी की पाइपलाइन फटी, सूचना के बाद भी जल संस्थान बेखबर, पानी हो रहा है काफी मात्रा में बर्बाद
नैनीताल। मल्लीताल के रॉयल होटल कंपाउंड से लगे 21 नंबर नाले में पानी की पाइप लाइन कई दिन से फूट गई है। पाइप लाइन फूटने
से फुब्बारे की तरह काफी मात्रा में पानी बह रहा है। इस संदर्भ में क्षेत्र के समाजसेवी प्रदीप साह ने जल संस्थान में पाइपलाइन फटने की सूचना दी । सूचना के बाद भी अभी तक पाइप लाइन ठीक नहीं हो पाई है। पानी लगातार काफी मात्रा में बर्बाद हो रहा है लेकिन विभाग को पानी बर्बादी की कोई फिक्र नहीं है।