मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित हुई नीट की परीक्षा,
नैनीताल। मल्लीताल स्थित मोहन लाल साह बाल मन्दिर स्कूल में नीट परीक्षा 2024 में 218 परीक्षार्थियों ने नीट की परीक्षा दी।
नीट की परीक्षा का सेंटर मोहनलाल सब बाल विद्या मंदिर नैनीताल में रखा गया जिसमें 218 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा को शान्ति पूर्वक कराने में
सेन्टर सुपरिटेंडेंट अनुपमा साह और आबजरवर मनोज बिष्ट की निगरानी में संपन्न कराई गई।