भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को किया सम्मानित,
नैनीताल। भारती वाल्मीकि धर्म समाज (भाबाधस) द्वारा नगर पालिका सभागार कक्ष में हाई स्कूल तथा इंटर के छात्र-छात्राओं को समानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, विशिष्ट अतिथि डीएसबी परिसर के प्रोफेसर डॉ ललित तिवारी व प्रोफेसर डॉ विजय कुमार रहे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अतिथियों का
प्रदेश अध्यक्ष मनोज पवार, मंडल अध्यक्ष दिनेश कटियार मंडल सचिव मनोज वेदी ने स्वागत किया और उन्हें पगड़ी पहनाई। इस दौरान हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर महासचिव गौरव हार्पर, अरविंद पडियार, कमलेश ढौंडियाल, प्रदीप सहदेव, राजीव शाह, प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश नौटियाल, प्रखंड मंत्री रश्मि संयोजिका, वैशाली दुर्गा वाहिनी संयोजिका एवं समस्त छात्र-छात्राओं के माता-पिता उपस्थित रहे।