20 March 2025

सेवानिवृत राजकीय पेन्शनर्स कल्याण एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित,मंजू बनी अध्यक्ष और बहादुर सिंह बिष्ट बने सचिव

0


नैनीताल। सेवानिवृत राजकीय पेन्शनर्स कल्याण एसोसिएशन नैनीताल का आयोजित अधिवेशन में मंजू बिष्ट को अध्यक्ष तथा बहादुर सिंह बिष्ट को सचिव चुना गया। अधिवेशन में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं को भी प्राथमिकता से उठाया गया।
बता दें कि राजकीय जूनियर हाईस्कूल मल्लीताल के सभागार में आयोजित अधिवेशन में पेंशनरों ने कई समस्याओं पर सरकार से कार्रवाई किए जाने का निवेदन किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष गंगा राम तथा सचिव उमेश चंद्र जोशी ने अपने कार्यकाल में की गयी उपलब्धियों को प्रमुखता से रखा। उसके उपरांत पेंन्शनर्स संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया

कार्यकारिणी का गठन मुख्य चुनाव अधिकारी तथा सेवानिवृत वरिष्ठ कर्मचारी नेता गिरीश चंद्र उप्रेती की देखरेख में तथा युवा कर्मचारी नेता जगमोहन रौतेला ने सहयोग से किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी श्री उप्रेती ने बताया कि अध्यक्ष मंजू बिष्टए बरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चंद्र जोशी तथा उपाध्यक्ष चंद्रकांता खोलिया तथा सचिव बहादुर सिंह बिष्टए संयुक्त सचिव एन०बी० पन्तएकोषाध्यक्ष यतीन्द्र कुमार साहएसंप्रेक्षक होशियार सिहं मेहरा जबकि संगठन के कार्यकारिणी सदस्य के रुप में के० एस० कार्की को मनोनीत किया गया।अधिवेशन में गिरीश चन्द्र जोशी, मिथिलेश पाण्डे, ललित पांडे, दीपक साह,पान सिंह रौतेला, असलम अली,केदार सिंह राठौर, केसी उपाध्याय, गंगा राम, मुत्री थापा, मधु नयाल, विनीता विष्ट, लक्ष्मण सिंह नेगी, कुंवर सिंह जलाल पुष्कर सिंह विष्ट, ए० आर आर्या, हेमलता जोशी, एचएस भैसौड़ा, एच एस मेहरा, नरेंद्र सिंह रावत, निर्मल पांडे, चंद्र बल्लभ पंत तथा एलके ठुस्सू समेत आदि पेंशनर्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!