26 December 2024

नैनीताल के व्यापारियों का होगा 8 लाख रुपए का सामूहिक जीवन बीमा,मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल की कोर कमेटी की हुईअहम बैठक

0


नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के पंजीकृत तथा सोसाइटी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद पहली कोर कमेटी की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन की अध्यक्षता में


बोट हाउस क्लब के सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में कई अहम व महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इससे पूर्व पुनीत टंडन द्वारा माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के – सोसाइटी एक्ट के तहत पंजीकृत तथा नैनीताल के प्रथम रजिस्टर्ड व्यापारी संगठन हो जाने पर सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी। बैठक में तय किया गया कि व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी सदस्यों का 8 लाख रुपएं का समूहिक जीवन बीमा के अन्तर्गत जीवन बीमा किया जाना सुनिश्चित किया गया तथा यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। इस समूहिक जीवन बीमा के लिए फिलहाल किसी भी व्यापारी सदस्य से कोई भी वार्षिक शुल्क अथवा प्रीमियम नहीं लिया जाएगा तथा यथा संभव व्यापार मंडल खुद के ही कोष से इसका निर्वाह करने के लिए प्रयत्नशील रहेगा।
बैठक में तय किया गया कि व्यापार मंडल की आर्थिक मजबूती के लिए सदस्यता शुल्क संगठन के पंजीकृत होने की तिथि महीने मई 2024 से
नियमित रूप से लिये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। यह भी तय हुआ संगठन की मजबूती के लिए साधारण शुल्क के साथ ही सभी कोर कमेटी सदस्यों द्वारा आर्थिक योगदान भी लगातार किया जाता रहेगा तथा यह प्रस्ताव केवल 21 कोर कमेटी सदस्यों के लिए ही प्रस्तावित है तथा स्वेच्छानुसार है। सभी पर यह लागू नहीं होगा और साधारण सदस्यता शुल्क प्रति माह मात्र केवल रुपये एक सौ रुपए ही रहेगा। बैठक में वित्तीय
वर्ष 23-24 का लेखा जोखा, आय व्यय का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत तथा सर्वसम्मति से पारित किया गया तथा कोर कमेटी में कुछ नये नामों को जोड़े जाने के प्रस्ताव और नामों पर भी चर्चा हुई। कोर कमेटी द्वारा वर्तमान प्रबंध समिति के व्यापार मंडल के विभिन्न कार्यों को सम्भाले जाने के प्रति वर्तमान प्रबंध समिति पर संपूर्ण विश्वास प्रस्ताव सर्वसम्मिति से पारित किया गया। बैठक में किन्ही आपसी गलत फहमियों के कारण दो कोर
कमेटी सदस्य देव प्रिय कंसल (कंसल बुक डिपो) तथा कपड़ा व्यापारी पवन टंडन (जनरल स्टोर) के द्वारा बीते माह जून में दिये गये अपने इस्तीफे को संयोजक पुनीत टंडन तथा संपूर्ण कोर कमेटी द्वारा खारिज करे जाने पर दोनों ही व्यारियों के द्वारा अपने अपने इस्तीफे को स्वेच्छा से वापस लिया गया। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के सोसाइटी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही अब संपूर्ण नैनीताल नगर में व्यापारी सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने तथा सभी व्यापारी जो की नियमानुसार व्यापारी परिभाषा के अनुकूल सदस्यता के लिए योग्य है उनको संगठित करने के प्रयास के उद्देश्य से माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल की सदस्यता लेने के लिए प्रोत्साहित करना तथा नैनीताल के व्यापारियों के लिए मजबूती और नैनीताल में व्यापारिक प्रतिष्ठा के उत्थान के लिए सभी व्यापारियों को एक मंच पर जोडने का भरसक प्रयास किए जाने का भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
किया गया। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि नैनीताल की व्यापारिक आर्थिक विकास से जुड़ी मैं परेशानियाँ तथा हालत आम शहरों की व्यापारिक दिक्कतों से अलग रहती है इसीलिए व्यापार मंडल इन सभी बातों को प्रशासन के सम्मुख उठाता रहा है और संगठन के अब रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद और मजबूती के साथ प्रशासन शासन तथा जरूरी पडने पर केंद्र सरकार के सम्मुख भी रखने का प्रयास करेगा। बैठक में माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल संयोजक से पुनीत टंडन जो कि संगठन के संस्थापक के साथ ही वर्तमान अध्यक्ष तभी हैं के द्वारा प्रति माह कोर कमेटी की एक मीटिंग अनिवार्य रूप से किए से जाने का सुझाव दिया गया जिसे सर्वसम्मति से पारित करते हुऐ प्रति माह दूसरे सप्ताह के बुधवार को किया जाना तय हुआ। बैठक में श्याम टंडन, जुनैद, विश्वदीप टंडन, आशीष, देव कंसल, पवन, गिरीश, सुमित खन्ना, अमरप्रीत सिंह, ओबरॉय उर्फ नानू, तरुण कांडपाल, विकास जयसवाल, शिव शंकर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!