नैनीताल देर शाम पहुंची विधानसभा अध्यक्ष रितु खडूरी, विधायक सरिता आर्या ने पुष्प गुच्छ देकर कि स्वागत, रितु खंडूरी ने मां पाषाण देवी के किए दर्शन
नैनीताल। देर शाम विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी नैनीताल पहुंची। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी का विधायक सरिता आर्या के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर मां के किए दर्शन । बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी 20 जुलाई को लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित हरेला महोत्सव के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहेंगी। इस मौके पर संतोष साह, जीवंती भट्ट, हेमा भट्ट, मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, महामंत्री मोहित लाल साह, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, निवर्तमान सभासद भगवत सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश बिष्ट, बबीता उप्रेती, डॉ मोहित रौतेला, विक्रम रावत के अलावा एसडीएम प्रमोद कुमार आदि शामिल रहे।