नैनीताल के बिरला विद्या मंदिर में तीन दिवसीयआईपीएससी साहित्यिक महोत्सव ‘दृष्टिकोण-2024’ का हुआ समापन
नैनीताल। तीन दिवसीय आईपीएससी साहित्यिक महोत्सव ‘दृष्टिकोण -2024’ का समापन समारोह बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। इस महोत्सव में देशभर के प्रसिद्ध आईपीएससी विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। यह सम्मेलन विद्यार्थियों को साहित्यिक गतिविधियों में भाग लेने, उनकी आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देने और साहित्य और कला के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करने का एक अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया था।
इस महोत्सव में वाद-विवाद, कविता लेखन, सामान्य ज्ञान और नाटक प्रस्तुत किए गए। महोत्सव के दौरान, विद्यार्थियों ने रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और साहित्यिक ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए, आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में अपना दम-खम दिखाया।
समापन समारोह में नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों सहित सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति ने चार चांद लगा दिए। हिंदी वाद-विवाद फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में हेमंत बिष्ट, के एल साह और खुशबू तिवारी रहे। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने अपने समापन संबोधन में महोत्सव में प्रतिभाग के लिए, अपने विद्यालय की टीम भेजने वाले सभी आई पीएससी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों को आज के समयानुसार तैयार करने और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने में ऐसे साहित्यिक आयोजनों की आवश्यकता के प्रति महत्व पर जोर दिया।
समारोह का समापन हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ हुआ। समापन समारोह कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा, अकाउंट्स मैनेजर संजय गुप्ता, उप प्रधानाचार्य राकेश मोलाशी, प्रधानाध्यापक अजय शर्मा, शिक्षक दीपक पांडे, जतिन ग्रोवर, ब्रजेश पांडे तथा अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।