नैनीताल में सब्जी के दामों में भारी उछाल, लोगों को टमाटर ने किया लालमल्लीताल आढ़त (सब्जी मंडी) में सब्जी व फल एवं दाल में लिए जा रहे हैं लोगों से मनमाने रेट,निवर्तमान सभासद मनोज साह जगती ने की आयुक्त से शिकायत
नैनीताल। आयार पाटा वार्ड के नि वर्तमान सभासद मनोज साह जगाती ने कुमाऊं आयुक्त को पत्र देकर नैनीताल की मल्लीताल आढ़त (सब्जी मंण्डी) में लोगों से मनमाने रेट लिए जाने की शिकायत की है।
निवर्तमान सभासद मनोज साह जगती ने पत्र के माध्यम से मल्लीताल आढ़त (सब्जी मंण्डी) में सब्जी/फल/दाल आदि में लोगों से मनमाने रेट लिए जाने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि
पूर्व में मल्लीताल आढ़त (सब्जी मण्डी) में प्रशासन द्वारा सब्जी/फल/दाल आदि के बिकी मूल्य निर्धारित किये जाते रहे हैं जिससे नैनीताल की व आस पास के क्षेत्रों की जनता को सस्ते दामों पर सब्जी/फल/दाल आदि उपलब्ध करायी जा सकें। परन्तु वर्तमान में प्रशासन की उदासीनता के कारण मल्लीताल आढ़त (सब्जी मण्डी) में मनमाने रेट में सब्जी/फल/दाल आदि के मूल्य कही अधिक वसूले जा रहे है। जो कि आम जनता को ठगा जा रहा है। हल्द्वानी मंडी से लगभग माल यहाँ की आढ़त (सब्जी मण्डी) में आता है। और वहाँ की आढ़त के दामों से कही ज्यादा यहाँ पर वसूला जा रहा है जो कि यहाँ की आम जनता के संग अन्याय पूर्ण है। इसको गंभीरता से लेते हुए पूर्व की भांति आढत (सब्जी मण्डी) में सब्जी/फल/दाल आदि के मूल्यों का प्रतिदिन प्रशासन मूल्य निर्धारण करें ताकि आम जनता को राहत मिल सके। और इन मूल्यों को आढ़त (सब्जी मण्डी) में दर्शाया भी जायें।