20 March 2025

आज 25 अगस्त को नैनीताल में गोविंदा दलों के कलाकारों द्वारा फोड़ीं जाएगी दही हांडी,कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं पवन पहाड़ी,

0

नैनीताल। श्री कृष्णा जन्माष्टमी के मौके पर 25 अगस्त आज रविवार को गोवर्धन हॉल/चाट पार्क नैना देवी मंदिर मल्लीताल नैनीताल में पहली बार यो पहाड़ फाउंडेशन श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन कर रहा है। जिसमें पहले दिन 24 अगस्त को बीडी पांडे अस्पताल में युवाओ द्वार रक्तदान किया गया। दूसरे दिन आज छोटे बाल गोपाल द्वार फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ,दही हांडी का पर्व हर्षों उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस पर्व में शहर भर के गोविंदा दल शामिल होंगे। इस आयोजन के तहत भव्य दही हांडी सजाई जाएगी, जिसे तोड़ने की चुनौती परंपरागत रूप से गोविंदा दलों द्वारा की जाएगी। बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता उसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम व दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों की भागीदारी से उत्सव की रंगत और भी बढ़ जाएगी।
इस महोत्सव में हमारे कुमाऊं क्षेत्र के प्रचलित ब्लॉगर/कॉमेडियन पवन पहाड़ी
दादी दादी मैं छू पवन पहाड़ी शिरकत करते नजर आएंगे।
दही हांडी महोत्सव में संस्था के सदस्य संतोख सिंह बिष्ट,सागर सोनकर, दीपक पल्स, नीरज, शिवा बिष्ट,चेतन, गणेश मर्तोलिया , अर्जुन, लोकेश, अभिषेक ,साथ में शहर के कई लोग आर्थिक रूप से सहयोग कर रहे हैं संस्था का उद्देश्य आपसी भाईचारा पहाड़ की संस्कृति पहाड़ की धरोहर के लिए काम करना है
आप सभी को इस आनंदमयी पर्व का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया जाता है। आइए, इस पारंपरिक उत्सव को मिलकर मनाएं और आनंद लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!