हॉकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस के अवसर पर हुए नैनीताल में फन गेम्स
नैनीताल। हॉकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय देहरादून के तत्वावधान में और जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस पर
स्थानीय बास्केटबॉल कोर्ट नैनीताल में विभिन्न प्रकार के फन गेम्स आयोजित किये गए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा के मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने कहा कि आज के छोटे छोटे बच्चे खेलो में हमारे भविष्य की नींव है। उन्होंने विभन्न खेल प्रशिक्षक से आग्रह किया कि वे अपने खेल कौशल से छोटे छोटे खिलाडियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करें। इस अवसर पर अतिथियों ने राष्ट्रीय खेल दिवस को हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद द्वारा 1928, 1932 तथा 1936 में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए अभूतपूर्व योगदान
को याद किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के फन गेम्स आयोजित किए गए, जिसमें लगभग 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस असवर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा भाजपा नेता व कुविवि के डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद सिंह पडियार, क्रीड़ा शिक्षिका पुष्पा दरमवाल, प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता व बास्केटबाल के वरिष्ठ खिलाड़ी राजीव गुप्ता के साथ खेल विभाग के प्रशिक्षक भगवत सिंह मेर, सुनील कुमार, विनोद कनारी, सैयद रियान तथा गौरव नयाल आदि रहे। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे ने किया।