AXIS Bank Champawat ने यूनिवर्सल स्कूल चम्पावत में सभी शिक्षकों के साथ मनाया शिक्षक दिवस,
नैनीताल। AXIS Bank Champawat द्वारा यूनिवर्सल स्कूल चम्पावत में सभी शिक्षकों के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमें शाखा प्रबंधक डॉ सन्तोष पांडे द्वारा बैंकिंग उत्पादों की जानकारी दी गयी और आरबीआई कहता है कैसे फ्रॉड से बचे ये जानकारी दी गई। साथ ही डॉ सर्व पल्ली राधा कृष्ण के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप मे क्यों मनाया जाता है ये बताया उसके बाद सभी शिक्षकों को बैंक द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक डॉ सन्तोष पांडे स्कूल के प्रबंधक श्याम सिंह कार्की, प्रिन्सिपल चंद्र शेखर जोशी, बैंक से लोन विक्रम सिंह, दीपक जोशी, भूपेंद्र अधिकारी, पुशपेंद्र गुप्ता, चंद्र मोहन, अशोक बोरा, करन बिष्ट एवं स्कूल के समस्त शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे।