कुमाऊं विश्वविधालय समिति का प्रो अनिल बिष्ट को बनाया अध्यक्ष, कूटा ने अंग वस्त्र पहनाकर किया स्वागत
नैनीताल। डीएसबी परिसर के प्रो अनिल बिष्ट वनस्पति विज्ञान विभाग को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित उन्नत भारत अभियान कुमाऊं विश्वविधालय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है । भूगोल के डॉक्टर प्रकाश चन्याल,इंग्लिश की डॉक्टर दीपिका पंत तथा अर्थशास्त्र के डॉक्टर जितेंद्र लोहनी को समिति का सदस्य बनाया गया है । इस संबंध का पत्र कुलसचिव ने कुलपति के अनुमोदन के बाद जारी किया है । प्रो अनिल बिष्ट के अध्यक्ष बनने पर कूटा ने उन्हे बधाई एवम शुभकामनाएं दी तथा अंगवस्त्र पहना कर तथा अनार का पौधा भेट किया । इससे पहले डॉक्टर नीलू लोधियाल उक्त समिति की अध्यक्ष थी। कूटा की तरफ से प्रो ललित तिवारी ,प्रो नीलू लोधियाल , डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर हर्ष चौहान ,डॉक्टर नवीन पांडे ने टीम को बधाई दी है ।