डी०एस०बी० परिसर में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने छात्र-छात्राओं के साथ किया संवाद,सफल जीवन की कुंजी केवल किताबी ज्ञान में नहीं, बल्कि आपके दृष्टिकोण, आत्म-विश्वास, और नैतिक मूल्यों में भी निहित है – ऋतु खंडूरी
नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डी०एस०बी० परिसर में आज उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने छात्र-छात्राओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम में भाग लेकर उन्हें भविष्य में अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं और विचारों को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा, जिसके जवाब में ऋतु खंडूरी ने उनके सवालों का उत्तर देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
इससे पूर्व, डी०एस०बी० परिसर में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के आगमन पर कुलपति प्रो० दीवान एस रावत एवं कुलसचिव प्रो० अतुल जोशी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, विशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्या और कुलपति प्रो० दीवान एस रावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कुलपति प्रो० दीवान एस रावत ने कहा कि आज का यह अवसर अत्यंत महत्वपूर्ण और गौरवमयी है। हमें गर्व है कि हमारे बीच उत्तराखंड विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष ऋतु खंडूरी उपस्थित हैं। उनके अनुभवों और विचारों से हम सभी को प्रेरणा मिलेगी और उनके नेतृत्व से प्रदेश को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। ऋतु खंडूरी का यहाँ आना हमारे विश्वविद्यालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण और यादगार पल है। वे न केवल एक सक्षम राजनेता हैं, बल्कि एक विदुषी शिक्षाविद भी रही हैं। उन्होंने 2006 से 2017 तक एमिटी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, नोएडा, उत्तर प्रदेश में इतिहास की प्रोफेसर के रूप में अपने शिक्षण और अनुसंधान कार्य से छात्रों के बीच विद्या और संस्कार का संचार किया है। आपके शिक्षा क्षेत्र के अनुभव हमें यह बताते हैं कि शिक्षण और नेतृत्व के समन्वय से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।विशिष्ट अतिथि और नैनीताल विधानसभा की विधायक सरिता आर्या ने कहा कि आज हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हम उत्तराखंड विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष का प्रेरक वक्तव्य सुनने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं। आपकी प्रेरणादायी बातें निश्चित रूप से हमारे युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगी और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मार्गदर्शन प्रदान करेंगी।
मुख्य अतिथि ऋतु खंडूरी ने अपने संबोधन में छात्रों को उत्कृष्टता की दिशा में प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी युवा हमारे देश का भविष्य हैं, और आपको यह याद रखना चाहिए कि एक सफल जीवन की कुंजी केवल किताबी ज्ञान में नहीं, बल्कि आपके दृष्टिकोण, आत्म-विश्वास, और नैतिक मूल्यों में भी निहित है। आपको अपने भीतर वह जुनून और साहस जगाना होगा जो न केवल आपको व्यक्तिगत रूप से आगे बढ़ाएगा, बल्कि समाज और राष्ट्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आपके सपने जितने बड़े होंगे, आपके प्रयास भी उतने ही महत्वपूर्ण होंगे। आज की शिक्षा केवल करियर बनाने तक सीमित नहीं है; यह एक मजबूत, समर्पित और संवेदनशील नागरिक बनने के लिए भी है, जो समाज की भलाई के लिए काम कर सके। मेरा मानना है कि प्रत्येक छात्र में असीम संभावनाएँ हैं, और आप सभी में समाज को बदलने और बेहतर बनाने की शक्ति है। ऋतु खंडूरी ने विद्यार्थियों से कहा कि समाज की चुनौतियों को स्वीकार करें, अपने सपनों का पीछा करें, और कभी हार न मानें। आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण, और ईमानदारी न केवल आपको, बल्कि हमारे देश को भी एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में निदेशक डी०एस०बी० परिसर प्रो० नीता बोरा शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के इन प्रेरणादायी शब्दों ने न केवल हमारे छात्रों में आत्मविश्वास का संचार किया है, बल्कि उन्हें जीवन में उत्कृष्टता और नैतिकता के मार्ग पर चलने के लिए भी प्रेरित किया है। हम आपके मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभारी हैं।
कार्यक्रम का संचालन निदेशक, मानद प्राध्यापक निदेशालय प्रो० ललित तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य कुलानुशासक प्रो० एच०सी०एस० बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० संजय पन्त, प्रो० पदम सिंह बिष्ट, प्रो० चित्रा पाण्डे, प्रो० एम०एस० मावरी, प्रो० आर०सी० जोशी, प्रो० आशीष तिवारी, प्रो० नीलू लोधियाल, प्रो० गीता तिवारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे।