नैनीताल में नंदा देवी मेले में लगी अस्थाई दुकानों को हटाने को लेकर हुआ बवाल, व्यापारियों ने लगाया पुलिस पर अभद्रता करने व समान फैंकने का आरोप
नैनीताल। नैनीताल के नंदा देवी महोत्सव के तहत मल्लीताल डीएसए में आवंटित स्थाई दुकानों को बुधवार की सुबह पुलिस द्वारा जबरन हटाए जाने का व्यापारियों ने कड़ा विरोध किया है। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें निर्धारित समय पहले हटाया जाना उनके साथ अत्यचार है। दरअसल महोत्सव के दौरान तीन दिन लगातार बारिश के चलते दुकानों की आवंटन की तिथि तीन दिन बढा दी गयी थी। जिसके चलते दुकानदारों को 19 सितंबर को मैदान से दुकानें हटाने का निर्देश दिए गए थे। मगर मल्लीताल कोतवाल पुलिस
बल के साथ बुधवार सुबह दुकानें खाली करवाने लग गए। उन्होंने कई दुकानदारों का सामान फेक दिया और अभद्रता भी की। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा जिसका दुकानदारों ने कड़ा विरोध किया। बाद में चेतावनी देकर पुलिस चली गयी। इस बीच दुकानदारों व ठेकदार का कहना है कि उनके साथ अभद्रता की गई जिसका सभी लोग पुरजोर विरोध करेंगे। ठेकेदार कुंदन सिंह बिष्ट का कहना है कि दुकानदारों को बारिश के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा है और अब पुलिस उनके साथ जबरदस्ती कर नुकशान पहुंचा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।