लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ शुरू,
“संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं……..” व
“ठंडो रे ठंडो मेरा पहाड़े की हवा ठंडी पाणी ठंडो…….”
देश भक्ति व कुमांऊनी गीत पर लूटी वाहवाही
नैनीताल। लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। बच्चों ने देश भक्ति व कुमांऊनी गीत गाकर लोगों में समा बांधे रखा।
बुधवार को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि प्रो0 कंचन पाण्डे (रिटायर्ड आई0आई0टी मुम्बई) द्वारा शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा सामाजिक संदेश दिये गये। जिसमें छात्रों द्वारा “संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं……..” देश भक्ति गीत व
“ठंडो रे ठंडो मेरा पहाड़े की हवा ठंडी पाणी ठंडो…….” कुमांऊनी गीत की बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों को ताली बजाने को मजबूर कर दिया। इसके अलावा विभिन्न देशभक्ति भरे ग्रुप गीत, फिल्मी गानों पर डांस का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। छात्रों द्वारा विभिन्न योग मुद्राओं का प्रर्दशन करके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया तथा अंग्रेजी नाटक में जुडस द्वारा जीजस को दिये गए धोके का प्रदर्शन किया गया। इसके उपरान्त मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आल राउन्डर अवार्ड, मोस्ट पापुलर अवार्ड, मोस्ट रेगुलर अवार्ड, तथा विभिन्न हाउसों को विभिन्न ट्राफिया प्रदान की गयीं।
मुख्य अतिथियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के सफल व रोचक आयोजन के लिए खुशी जाहिर की। उन्होने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विद्यार्थी जीवन का महत्व समझाया तथा उन्हें भारतीय संस्कृति की अनेकता में एकता का सम्मान करने के लिए आग्रह किया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया तथा विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक सुनीता त्रिपाठी, विद्यालय प्रबन्धन के अध्यक्ष प्रो0 एच0 बी0 त्रिपाठी, सनवाल स्कूल की प्रधानाचार्या ए.इमेनुअल, वृदावन स्कूल की प्रधानाचार्या राखी साह समेत अन्य अतिथिगण, अध्यापकगण, अभिभावकगण तथा समस्त विद्यालय कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मास्टर राज्यवर्धन त्रिपाठी, अभिज्ञान लोहनी तथा मास्टर गर्वित टम्टा ने किया।