नैनीताल में वर्ष 2017 के बाद संचालित टैक्सी बाइकों के संचालन पर रोक से रोष, ज्ञापन सौंपा
नैनीताल। नैनीताल में टैक्सी बाइक योजना के तहत टैक्सी संचालन कर रहे युवाओं ने मुख्यमंत्री के सचिव व कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में उन्हें टैक्सी बाइक संचालन की अनुमति दिए जाने की मांग की गई। बता दें कि जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के वर्ष 2017 के एक आदेश को आधार मानकर वर्ष 2017 के बाद नैनीताल में संचालित टैक्सी बाईक वाहनों को रोकने का निर्णय लिया है जिससे टैक्सी बाइक चालक भी प्रभावित हो रहे हैं । मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड के स्थाई निवासियों ने बाईक टैक्सी योजना से प्रेरित होकर स्वरोजगार के रूप में टैक्सी बाइक खरीदी और वे इससे अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन के हाल में लिए गए निर्णय से उनके सामने रोजगार का संकट उत्पन्न हो रहा है। इस दौरान मंडी समिति के सलाहकार मनोज जोशी, अधिवक्ता नितिन कार्की, पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकास जोशी, संजय सिरोही ललित मोहन नितिन जाटव समेत कई टैक्सी बाइकर्स शामिल रहे।