नैनीताल में यादगार रहा लेक सिटी वेलफ़ेयर क्लब का पागल जिमखाना,अधिवक्ता कौशल साह जगाती को मिला सर्वश्रेष्ठ पागल के अभिनय का खिताब
नैनीताल। लेक सिटी वेलफ़ेयर की ओर से रविवार को नैनीताल के डीएसए मैदान में सेन्च्यूरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआ व नैनीताल बैंक की ओर से पागल जिमखाना का आयोजन किया गया। कई वर्षों बाद नैनीताल में हो रहे मनोरंजन के इस कार्यक्रम को दर्शकों ने काफ़ी सराहा ।
कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ पागल के रूप में बनकर पहुंचे और लोगों को हंसाते और गुदगुदाते रहे अधिवक्ता कौशल साह जगाती को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेताओं को डा०मोहन विष्ट विधायक लालकुआ, सरिता आर्य विधायक नैनीताल, नरेश चन्द्र महाप्रबंधक सेन्च्यूरी पल पेपर मिल एवं मोहित आर्य द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान विधायक मोहन विष्ट ने कहा कि काफ़ी वर्षों बाद हो रहे पागल जिमखाना का आयोजन एक अच्छी पहल है ,
उन्होंने लेक सिटी वेलफेयर क्लब को हर वर्ष इस आयोजन के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
विधायक सरिता आर्य ने कहा इन आयोजनों से आपसी सौहार्द की भावना विकसित होती है तथा लोगों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौक़ा मिलता है । नरेश चंद्र ने कहा कि सेन्च्यूरी मिल के द्वारा हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । मोहित आर्य द्वारा सभी पागल बने लोगों को अपनी ओर से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में चम्मच रेस में गीता फर्त्याल ने प्रथम,मंजू शर्मा द्वितीय ,भावना नैनवाल तृतीय ,
सुई धागा रेस में माला कनवाल प्रथम, हेमा नैनवाल द्वितीय, भावना विष्ट तृतीय ,
बोरा रेस लावण्या प्रथम, हेमा द्वितीय डोली तृतीय , बुनाई में लीला बुढलाकोटी प्रथम, बसन्ती विष्ट द्वितीय, वर्षा आर्या तृतीय, पति पत्नी रेस में कमलेश ढौंढियाल प्रथम, समर साह द्वितीय, सुनील तृतीय, मटका रेस में भावना रावत प्रथम, कल्पना द्वितीय, प्रेमा पाठक तृतीय, थ्री लेग रेस में शैलेश विष्ट प्रथम, बाबी द्वितीय, नदीम तृतीय, बुजुर्ग रेस में दया चनियाल प्रथम, ख़ज़ाना ढूंढो में सीमा सेठ, स्लो स्कूटी रेस में दीपा नैनवाल, साइकिल रेस में कार्तिक प्रथम- प्रथम स्थान पर रहे। म्युजिक चेयर में कंचन, धून पहिचानो में सरिता त्रिपाठी प्रथम- प्रथम स्थान पर रहे।
इसके अलावा पागल जिम ख़ाना प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में पहुंची नैनीताल की बेटी व साउथ की अभिनेत्री शुभांगी पंत व माता कवि एवं लेखिका इंद्रा पंत को क्लब की रानी साह व दीपिका बिनवाल ने वेज लगाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राजकुमार गुप्ता व उनकी पत्नी नीलम गुप्ता को जन्मदिन के मौके पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संतोष साह ने सभी अतिथिगणों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष पागल जिम ख़ाना को और भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति, हेमन्त विष्ट, नवीन पांडे, प्रोफेसर ललित तिवारी एवं मिनाल विष्ट ने किया ।
कार्यक्रम में डीएसए की महासचिव अनिल गडिया, कमलेश ढौंढियाल, आशीष बजाज, मुकेश जोशी मंटू, प्रेम सिंह बिष्ट, हरीश जोशी, शैलेंद्र चौधरी, धर्मेन्द्र शर्मा, मिथिलेश पांडे, पंकज बर्गली, विक्रम रावत, खजान डंगवाल, विक्रम साह, भगवत रावत, शैलेश विष्ट, युवराज, रितेश सागर, क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल, दीपा पांडे, अमिता साह, रानी साह, रमा भट्ट, दीपिका विनवाल, प्रेमा अधिकारी, हेमा भट्ट, जीवन्ती भट्ट, सीमा सेठ, कविता त्रिपाठी, विनिता पांडे, डॉ पल्लवी गहतोड़ी, गीता साह, डॉ प्रगति जैन,आभा साह, ज्योति वर्मा, मीनू बुधलाकोटी, जया वर्मा, रेखा जोशी, नीलम गुप्ता, सरिता त्रिपाठी, रेखा पंत, रेखा त्रिवेदी, आशा पांडे, मधुमिता, कंचन जोशी उपस्थित रहे।