उत्तराखंड के हर्षित ने लखनऊ में आयोजित सितार वादक प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान
नैनीताल। नैनीताल के सबसे छोटे सितार वादक व गंधर्व भूषण से सम्मानित व यंग म्यूजिशियन लंदन द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित हर्षित कुमार (अनमोल) ने संगीत मिलन क्लासिकल वॉइस ऑफ़ इंडिया लखनऊ द्वारा शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर्षित ने राग यमन बजाकर श्रोतों को किया मंत्र मुग्ध और बांसुरी वादन में हल्द्वानी से प्रखर जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने अलग-अलग वर्ग में भाग लिया जिसमें निर्णायक के रूप में पंडित शिरीष शाह वेदांत मिलन व पंडित बालकृष्ण पंडित रविंद्र नाथ गोस्वामी रहे ।
बता दें उत्तराखंड से हर्षित 10जनवरी को महाकुंभ मेले प्रयागराज में सी सीआर टी दिल्ली द्वारा सितार वादन की प्रस्तुति देंगे