14 December 2024

नैनीताल का 182वां  बर्थडे पर काटा केक,
हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई धर्म समाज के लोगों ने की प्रार्थना,
बर्थडे कार्यक्रम में  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम,
कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय दीपक बिष्ट व स्वर्गीय अमित साह को किया याद,
मारुति नंदन साह व ईशा साह ने बांटे गरीबों को कंबल

0
IMG-20240307-230808

a4

a5

a6

a7

a8


नैनीताल। ताल चैनल तथा तल्लीताल व्यापार मंडल के सहयोग
से शनिवार को डीएसए मैदान के  बास्केटबॉल कोर्ट में नैनीताल का 182वॉ जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अतिथियों ने केक काटा और हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समाज के धर्मो के धर्मालंबियों की
ओर से नैनीताल शहर समेत विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना की गई। इसमें हिंदू धर्म से आचार्य पंडित कैलाश चंद्र सुयाल,सिख समुदाय से
राजेंद्र सिंह जबकि मुस्लिम धर्म से एम दिलावर तथा  ईसाई समुदाय से बिशप शा स्कूल की प्रबंधक नीलम दानी तथा प्रधानाचार्य वीना मैसी ने बारी-बारी से नैनीताल तथा विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। सभी धर्म के लोगों  द्वारा नैनीताल में सुख शांति आपसी भाईचारा देश के साथ-साथ उत्तराखंड सहित नैनीताल की
खुशी की कामना की।


बर्थडे कार्यक्रम को लेकर स्कूली बच्चों समेत सभी लोगों में गजब का उत्साह देखा
गया। इस दौरान स्कूलों,होटलों  विभिन्न संस्थाओं तथा अन्य
लोगों की ओर से जन्मोत्सव पर केक बनाए गए जिन्हें सभी अतिथिगणों ने केक को काटा।
बर्थडे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या तथा विशिष्ट अतिथि
इतिहासकार व पर्यावरणविद् प्रो.अजय रावत रहे। उन्होंने नैनीताल के संरक्षण व संवर्धन के
लिए सभी से भाईचारे के साथ एकजुट रहने का आह्वाहन किया। इससे पूर्व ताल चैनल
की निदेशक ईशा साह व प्रबंध निदेशक मारुति नंदन साह ने सभी अतिथियों व
आमंत्रित जनों तथा मौजूद सभी लोगों का ताल चैनल परिवार तथा तल्लीताल


व्यापार मंडल की ओर से स्वागत किया। बर्थडे कार्यक्रम के दौरान
हवन यज्ञ व पूजा अर्चना की गई। इस दौरान
नैनीताल जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूर्व में अहम भूमिका निभाने वाले तथा
ताल चैनल के सहयोगी रहे स्वर्गीय दीपक सिंह बिष्ट ऊर्फ दीपू को भी ताल
चैनल के एमडी मारुति नंदन साह ने याद किया। बाद में स्वर्गीय दीपक बिष्ट
की पत्नी शालिनी बिष्ट ने नैनीताल के बर्थडे पर दीपक के नाम का एक दिया जलाया साथ ही उसके नाम का केक भी काटा गया।
कार्यक्रम में गायक कलाकार मयंक आर्य,रवि कुमार गिटाररिस्ट तथा कुणाल
जयसिंह ने रैप सांग गाया जबकि भारतीय शहीद सैनिक स्कूल व एलपीएस के बच्चों की ओर से कुमाऊंनी,  गढवाली व राजस्थानी गीतों की
धूम मची रही। कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच क्विज भी आयोजित की गई। सही उत्तर देने में पुरस्कार भी वितरण किए गए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी,सनवाल स्कूल के प्रबंधक गौरव
सनवाल, सेंट जोसफ  कालेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो, बिशप स्कूल की
प्रधानचार्या बीना मैसी, आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा
शर्मा,पर्यावरणविद् प्रो. अजय रावत, भवाली के  पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा,
शेरवुड कॉलेज के हेम चंद्र पांडे, पूर्व सभासद डी.एन.भट्ट, मल्लीताल
व्यापार मंडल के महामंत्री  त्रिभुवन फर्त्याल,राज्य आंदोलनकारी
मुन्नी तिवारी, तल्लीताल व्यापार मण्डल के महासचिव अमनदीप सिंह सनी,
उपाध्यक्ष नासिर खान,हेमंत रुवाली, ममता जोशी समेत दिनेश कटियार, विश्व केतु, कमल सिलेलान,विक्रम
रावत,राकेश भट्ट,भूपेंद्र सिंह, सुनील बोरा, कंचन
वर्मा, अदिति खुराना, राजेद्र् सिंह मनराल, मीताक्षी बिष्ट , तनुजा बगड़वाल, वीरेंद्र बिष्ट, मुकेश कुमार समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन
नवीन पांडे ने किया।

नैनीताल। नैनीताल के बर्थडे पर हर वर्ष की तरह अबकी बार भी आयोजकों की ओर से समाज के जरुरतमंद लोगों को ताल चैनल के एम
डी मारुति नंदन साह व ईशा साह द्वारा कंबलों का वितरण किया गया। इस दौरान आयोजकों ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की
राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षिका डा. रेनू बिष्ट,  आशा फाउंडेशन
की अध्यक्ष आशा शर्मा, नगर के पत्रकारों की ओर से एनयूजेआई के अध्यक्ष
अफजल हुसैन फौजी, राज आंदोलनकारी मुन्नी तिवारी,  पर्यावरणविद्
प्रो. अजय रावत, सेंट जोजफ  कालेज के प्रधानचार्य ब्रदर हैक्टर पिंटो,
सनवाल स्कूल के प्रबंधक गौरव सनवाल, भवाली पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा समेत
करिश्मा सनवाल, मल्लीताल व्यापार मंडल के महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल,
बिशप शा इंटर कालेज की प्रबंधक नीलम दानी को सम्मनित
किया गया।

a9

a10

a11

a12

a13

a14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!