कांग्रेस प्रत्याशी समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल के लिए कार्यकर्ताओं ने मांगे वोट, कार्यकर्ता बोले जनता की लोकप्रिय बन गई है सरस्वती खेतवाल
नैनीतालl नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष प्रत्याशी समाज सेविका डॉक्टर सरस्वती खेतवाल के लिए कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया हैl कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल का प्रचार अभियान हाईकोर्ट परिसर,महाधिवक्ता कार्यालय, मनकापुर कंपाउंड, बलरामपुर, ए.टी.आई.,ओक पार्क क्षेत्र में जाकर लोगों से जनसंपर्क करते हुए अपनी लोकप्रिय प्रत्याशी समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए वोट मांगे।
डॉक्टर सरस्वती खेतवाल नगर पालिका चुनाव का एक लोकप्रिय चेहरा है और इस समाज सेविका को हर कोई पसंद कर रहा हैl जनसंपर्क अभियान में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल, पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डा.रमेश पांडेय, मुन्नी तिवारी, अवतार सिंह रावत, सैयद नदीम मून,रवींद्र सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह सौन,कौशल पांडेय,कमलेश तिवारी, प्रमोद कुमार, प्रभाकर जोशी, हिमांशु पांडेय, पूर्व पालिका अध्यक्ष संजय कुमार, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, राजू लाल,प्रदीप सहदेव, राहुल पुजारी, त्रिभुवन फर्त्याल, कमला कुंजवाल, दिनेश कर्नाटक पप्पू, भुवन बिष्ट, सुनीता आर्य, लता तरुण, देवकी देवी, कमला फर्त्याल,बंटू आर्य, ललित चनियाल, गिरीश जोशी, डी.सी. खेतवाल, संजय कुमार, आयुष कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।