स्नो व्यू वार्ड 05 में हो रही है अबकी बार तारा दीदी तारा दीदी, महिला कार्यकर्ताओं ने वार्ड क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान, मांगे वोट, भाजपा की हैं सभासद पद की उम्मीदवार तारा राणा
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में स्नो व्यू वार्ड से नि वर्तमान नामित सभासद तारा राणा ने चुनाव प्रचार में हुंकार भर दी है। क्षेत्र में लग रहे हैं नारे अबकी बार तारा दीदी – तारा दीदी। तारा राणा (दीदी) एक सौम्य, मधुर वाणी और क्षेत्र की लोकप्रिय तारा दीदी के नाम से जानी पहचानी जाती है।
तारा राणा को क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा है। तारा राणा ने कहा कि यदि मैं स्नो व्यू वार्ड से चुनकर आई तो स्नो व्यू वार्ड स्ट्रीट लाइटों से जगमग करेगा और मूलभूत समस्याओं से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा। वार्ड में सारे रुके हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करूंगी। मतदाताओं से चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर मोहर लगाकर विजय बनाने की अपील की गई।तारा राणा दीदी के साथ जनसंपर्क अभियान में चंपा रिखाडी़, नंदी पाठक, रमा पाठक, कमल बिष्ट, काजल राणा आदि तमाम महिलाएं कार्यकर्ता शामिल रही।